महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को वन पट्टा (अभिलेख पत्र)के सत्यापन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में अनुमंडलीय स्तर की वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आनें वाले वन प्रक्षेत्र के रेंजर, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं वन समिति सदस्य शामिल हुए। बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत जंगल के आस-पास लम्बे समय से वन प्रक्षेत्र जमीन में अपना गुज़र बसर करतें आ रहे ग्रामीणों को दिये जाने वाले पट्टा के लिए अभिलेखो का सत्यापन कार्य किया गया, साथ ही कई बिन्दु पर भी चर्चा भी हुआ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरीन ने कहा अनुमंडल वनाधिकार समिति से जिला वनाधिकार समिति को अनुमंडल स्तर से 13 सामुदायिक वन पट्टा एवं 2 व्यक्तिगत दावे अनुमोदन हेतु प्राप्त हुए साथ ही त्रुटी पाये गये अभिलेख पत्र को वन अधिकार समिति के द्वारा राजस्व विभाग को सुधार के लिए सौंप दिया गया एवं त्रुटिरहित अभिलेख को अनुमोदन हेतु जिला भेज़ दिया गया। बैठक में महुआडांड़ अंचल अधिकारी अमरेन डांग,गारू सीओ शम्भू राम,वन प्रक्षेत्र महुआडांड़ रेंजर वृंदा पांडे, गारू पश्चिम रेंजर सुवेन्द्र कुमार बारेसाड़ रेंजर तरूण कुमार आदि मौजूद थे।