माकपा की पहल रंग लाया सीएचसी में मरीजों को वाटर फिल्टर पानी उपलब्ध कराया गया
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में फिल्टर पानी समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने प्रमुखता से उठाया था
मामले पर संज्ञान लेने के लिए माकपा ने उपायुक्त व सिविल सर्जन का आभार जताया
चंदवा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पहल रंग लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़े ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन को रिपेयर कर मरीजों को फिल्टर पानी उपलब्ध करा दिया गया है, जिले के चंदवा, बालुमाथ, मनिका, बरवाडीह समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को फिल्टर पानी नहीं मिलने की समस्या को माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने इसे प्रमुखता से उठाते हुए उपायुक्त महोदय अबु इमरान और सिविल सर्जन हरेंद्रचंद महतो से मरीजों के लिए वाटर फिल्टर पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, इसके बाद उपायुक्त व सिविल सर्जन ने इस मामले पर संज्ञान लेकर अस्पताल में मरीजों तथा स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रोगीयों तथा आम लोगों को वाटर फिल्टर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, सीएचसी में खराब पड़े दो ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन को रिपेयर करवाकर वाटर फिल्टर पानी अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है,
गुरुवार को माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन ठाकुर ने अस्पताल जाकर रिपेयर करवाकर लगाए गए ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन का चेकअप किया, मशीन से फिल्टर होकर पानी निकल रहा है, अस्पताल में फिल्टर पानी की समस्या का समाधान हो जाने से मरीजों, अस्पताल से जुड़े स्टाफ और लोगों की बड़ी राहत मिली है,
माकपा ने इसके लिए उपायुक्त व सिविल सर्जन का आभार जताया है,
गौरतलब हो कि ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन खराब होने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों और ओपीडी में उपचार कराने वालोें को फिल्टर पानी नहीं मिल रही थी, मरीज आयरण युक्त पानी पीने को मजबूर थे, अस्पताल प्रबंधन खराब पड़े ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन को बनाकर मरीजों को फिल्टर पानी उपलब्ध कराने में घोर लापरवाही बरत रही थी, ईलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन शोभा की वस्तु बनकर रह गया था, अस्पताल में महिला पुरूष वार्डों में भर्ती मरीजों को फिल्टर पानी की गंभीर समस्या थी, अस्पताल प्रबंधक मरीजों को फिल्टर पानी उपलब्ध कराने की दिशा में बेपरवाह बन मुक दर्शक बना हुआ था, ओपीडी में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के सैंकड़ों बिमार ग्रामीण घंटों रहकर उपचार कराते हैं लेकिन वाटर फिल्टर मशीन खराब होने के कारण मरीजों को फिल्टर पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा था, पुरूष वार्ड के मरीजों के साथ साथ महिला वार्ड में भर्ती डिलिवरी मरीजों को फिल्टर पानी नहीं मिल रही थी, संसाधन होने के बाद भी वाटर फिल्टर पानी मरीजों को नहीं मिल रही थी, पार्टी ने अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी वाटर फिल्टर मशीन रिपेयर करवाकर फिल्टर पानी उपलब्ध कराने पर बल दिया है।

