Fri. Oct 18th, 2024

लातेहार।सिकनी कोलियरीको चालू कराने की मांग को लेकर आज झारखंड खनिज मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला खनन पदाधिकारी से मिलकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

 

 

सिकनी कोलियरी को चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

लातेहार।सिकनी कोलियरीको चालू कराने की मांग को लेकर आज झारखंड खनिज मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला खनन पदाधिकारी से मिलकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सिकनी कोलियरी पिछले 6 माह से बंद है जिसके कारण इससे जुड़े प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष 10000 लोग प्रभावित हुए हैं ।कोलियरी चालू कराने की मांग को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था ।लेकिन नतीजा वही का वही है। ज्ञापन में बताया गया है कि सिकनी कोलियरी में कोयले का प्रचुर मात्रा में भंडार है। लेकिन अधिकारियों की लालफीताशाही की वजह से यह अभी तक बंद है। प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने में सत्येंद्र प्रसाद यादव, रवि डे ,रामयश पाठक समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Post