Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार : पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा में संदिग्ध हालत में खड़े मालवाहक वाहन से 112 किलोग्राम गांजा बरामद

चंदवा में संदिग्ध हालत में खड़े मालवाहक वाहन से 46 पेटी में बंद 112 किलोग्राम गांजा बरामद

 

 

लातेहार : पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा थाना पुलिस ने रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग स्थित देवनद नदी के पास बिना नंबर प्लेट के संदिग्ध हालत में खड़े मालवाहक गाड़ी से 46 पैकेट में बंद 112 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

 

प्रेस वार्त्ता में जानकारी दते हुए चंदवा थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग स्थित देवनद नदी के पास बिना नंबर प्लेट के संदिग्ध हालत में टाटा कंपनी की एक मालवाहक गाड़ी Super Ace Mint काफी देर से खड़ी पाई गई। जांच के क्रम में मालिक व चालाक नहीं पाए गए।

 

इसके बाद संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई। इसी क्रम में गाड़ी के डाला में बने फर्श से 46 पेटी में बंद 112 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद इसकी सूचना चंदवा सीओ सुरेंद्र सिंह को दी गई और उनकी उपस्थिति में गाड़ी के साथ बरामद गांजा को जब्त कर थाना लाया गया।

 

उन्होंने बताया कि इस संबंध की प्राथमिकी चंदवा थाना कांड संख्या 120/21 धारा 120/ B भादवी एवं 20(b) NDPS एक्ट के तहत दर्ज कि गई है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

छापामारी दल में सीओ सुरेन्द सिंह, सअनि सुनील कुमार राय, सअनि रविंद्र मिश्रा, आरक्षी अभय कुमार, आरक्षी कृतमान तिवारी, आरक्षी धर्मेंद कुमार सिंह व चालाक विजय नारायण तिवारी शामिल थे।

Related Post