Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

चकला महुआटांड़ जंगल में हांथी की मौत शव तीन दिन से जंगल में पड़ा है

चकला महुआटांड़ जंगल में हांथी की मौत

 

शव तीन दिन से जंगल में पड़ा है

 

माकपा ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

 

लातेहार। चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत की महुआटांड़ से सटे जंगल में दो दिन पहले हांथी की मौत हो गई है

 

शव जंगल में पड़ा हुआ है

 

माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने हांथी की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सरयू राय, उपायुक्त अबु इमरान से की है

 

कहा है कि हांथी की मौत किस कारण से तथा किसकी लापरवाही से हुई है इसका खुलासा जरूरी है, आंखिर तीन दिनों तक हांथी का शव जंगल में पड़ा रहा इसके लिए कौन जिम्मेदार है

वहीं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने कहा

चंदवा जंगल में हांथी का शव दो दिनों पड़ा हुआ है।

 

 

*वन विभाग इस मामले पर उदाशीन है।*

मामल चंदवा के चकला पंचायत के ग्राम महुआटांड़ से सटे पूरब जंगल की है।

 

हांथी का शव दो तीन दिनों से पड़ा हुआ है, इसकी सुध वन विभाग नहीं ले रही है।

 

शव से दुर्गंध उठ रही है, शव पड़े होने से ग्रामीणों मे काफी दहशत है।

 

कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने हांथी का शव जंगल से तत्काल उठवाने की अनुरोध उपायुक्त अबु इमरान व डीएफओ से की है।

 

दो दिनों से हांथी का शव जंगल में पड़े रहने पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने हैरानी जताते हुए इसे वन विभाग की घोर लापरवाही बताया है।

 

Related Post