मुस्लिम धर्मावलंबीयो द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला पर्व मोहर्रम शुक्रवार को पूरे प्रखंड में सादगी के साथ मनाया गया।इस मौके पर हर वर्ष की भांति निकलने वाला जुलूस अंजुमन कमिटी के पूर्व घोषित निर्णय एवम प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के वजह से इस वर्ष नहीं निकाला गया,वही इस मौके पर लोगो ने मोहर्रम पर दसवीं का रोजा रखा एवम सादगी के साथ अपने अपने इमामबाड़ों एवम घरों पर फातिहाख्वानी का इंतेजाम किया।इसी प्रकार प्रखंड के विभिन्न ग्राम परहाटोली,पहाड़कापु,शाहपुर,लुरगुमि कला,लुरगुमि खुर्द,हामी एवम ओरसा में भी सादगी के साथ मोहर्रम मनाया गया।वही इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी।