मुहर्रम की सप्तवीं कल, कर्बला में होगी चादरपोशी, तैयारी पूरी
चंदवा। मुहर्रम की सप्तवीं दिनांक 17 अगस्त 2021 मंगलवार को है, कामता स्थित कर्बला में चादरपोशी की जाएगी, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, गांव मुहल्लों में मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है, कर्बला में सभी समुदायों द्वारा चादरपोशी की जाती है, मुहर्रम का जांद नजर आते ही कर्बला, इमाम बाड़ा और मुस्लिम बहुल इलाकों में गम – ए- हुसैन मनाया जा रहा है, हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहिदों की याद में कर्बला तथा इमाम बाड़ा में फात्हा शुरू है, मुहर्रम की महिना शुरू होते ही ग्यास खान, इरफान खान, अहमद टेलर, डॉक्टर सैयद मोहम्मद युनुस, साजेब अख्तर, फैजान खान, अरसलान खान, आयान खान कर्बला में प्रत्येक दिन चिराग रौशन कर रहे हैं, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, समाजसेवी बाबर खान, मदरशा अहले सुन्नत गुलशने सैयदना के मोहतमिम हाफिज शेर मोहम्मद, रमजान सांई चिस्ती ने कर्बला में चल रही तैयारी की जानकारी ली विचार विमर्श किया।