Sat. Jul 27th, 2024

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी पहुंचे जमशेदपुर, पीड़ित आदिवासी महिला के पति मौत मामले को लेकर किया उच्च स्तरीय जांच की मांग

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी पहुंचे जमशेदपुर, पीड़ित आदिवासी महिला के पति मौत मामले को लेकर किया उच्च स्तरीय जांच की मांग

जमशेदपुर के उलीडीह निवासी महिला गौरी बंकिरा ने विगत 28 जून को हुए अपने पति वीर सिंह बंकिरा के मौत मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है इन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी को आवेदन देकर पूरे मामले की प्रशासन से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंक रोड निवासी वीर सिंह बंकिरा की विगत 28 जून को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, हालांकि मृतक की पत्नी और परिजन इसे दुर्घटना ना मानकर हत्या करार दे रहे हैं, स्थानीय पुलिस द्वारा मामले के जांच को लेकर सुस्त रवैया अपनाए जाने से नाराज मृतक के परिजनों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी से संपर्क कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी विगत दिनों से अपने पूरी टीम के साथ जमशेदपुर में कैंप किए हैं, जहां इन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर एसएसपी से मुलाकात कर जांच की मांग रखी है, वही इनके द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर भी मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है, जिसमें काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा है की पीड़ित आदिवासी परिवार को यह जरूर न्याय दिलाएंगे.

Related Post