Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

रेलवे लोको कॉलोनी में बहादुर किस्कू सहित एसआरके कमलेश ने झंडोत्तोलन किया

जमशेदपुर रेलवे लोको कॉलोनी पेंटेकोस्टल चर्च परिसर में 75 वी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू एवं कांग्रेस पार्टी स्वास्थ विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

 एवं कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके के मेडिकल टीम संजीव नेत्रालय के द्वारा  मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया कुल 24 मरीजों की जांच की गई मौके पर निजाम खान ,राजकुमार सिंह, पास्टर राजू राव, केवी मेरी, विनय बाग, सुमी बाग, कर्मा भाई, अरुणा मुखी इत्यादि गणमान्य लोग शामिल हुए

 

Related Post