मुस्लिम धर्मालंबियों के आगामी मुहर्रम त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर महुआडांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी असीम रजक ने कि, बैठक में थाना प्रभारी असीम रजक ने कहा कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए त्योहार को शांति पूर्वक मनाना है। वही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला संदेश को पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जायेगी। अफवाह फैलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वही मुहर्रम का जूलूस नही निकाला जायेगा। शांति समिती के इस बैठक मे शामिल लाईसेंस धारी ख्वाजिमुद्दीन खान, सफारत अंसारी, खुर्शीद खान समेत अन्य समाज के प्रबुद्ध जनों ने शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने और सहयोग का भरोसा दिया व कहा कि महुआडांड़ का सौहार्दपूर्ण माहौल पूरे जिले में मिसाल है, इसे हम सभी को मिलकर आगे भी कायम रखना है, मौके पुअनीकरण यादव, संजय रतन,से अनी मो समीम, सुन्दर उरांव, जोसेफ लकड़ा,जिप सदस्य मनीना कुजूर,संसाद प्रतिनिधि स्टेला नागेशिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष शम्भू प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष भानू प्रसाद, मोहम्मद निजामुद्दीन, विजय जयसवाल, मो.मुस्तकिम,भुनेश्वर सिंह, आजाद अहमद, अजय प्रसाद मुखिया अनिता मिजं, विरिजिनिया कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे ।