Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गारू प्रखंड का एकमात्र अनु भारत गैस एजेंसी में उज्ज्वला योजना का रजिस्ट्रेशन फिर से प्रारम्भ हो गया है

*अनु भारत गैस गारू में उज्ज्वला का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ*

 

*गारू उमेश यादव की रिपोर्ट लातेहार

गारू प्रखंड का एकमात्र अनु भारत गैस एजेंसी में उज्ज्वला योजना का रजिस्ट्रेशन फिर से प्रारम्भ हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए भारत गैस संचालक अनुप्रिया टोप्पो नें बतायी की पहले के जैसा इसमें मैन्युअल रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। अब महिला का बायोमेट्रिक से ही रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होगा। जिस किसी का एजेंसी में पहले से कागजात जमा है उनको भी बायोमेट्रिक(अंगूठा) लगाना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिसका नया राशन कार्ड बना, या पहले से मिला कनेक्शन में किसी सदस्य का नाम नहीं होना चाहिए। जिसका पहले रजिस्ट्रेशन जाएगा उन्हें ही प्राथमिकता दिया जाएगा। पुरे भारत में जिस दिन एक करोड़ का लक्ष्य पुरा हो जाएगा, सम्बंधित साइट आटोमेटिक बंद हो जाएगा।

जिस किसी को भी रजिस्ट्रेशन करवाना है वे अपना पुरा कागजात जैसे – रासन कार्ड में नामांकित सभी सदस्य का आधार कार्ड, रासन कार्ड दो फोटो, बैंक पासबुक आदि लेकर एजेंसी तक पहुँचे।

Related Post