Breaking
Mon. Sep 22nd, 2025

आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर विधायक श्री संजीव सरदार जी ने हार्दिक बधाईयां दी

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के पावरू गांव में विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर पोटका के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी ने पहुंच कर समस्त आदिवासी लोग एवं महिलाओं को हार्दिक बधाईयां एवं ढेरों शुभकामनाएं दी विधायक जी ने कहा की हम सभी को अपनीभाषा-संस्कृति सामाजिक आर्थिक इतिहास एवं जल ,जगंल ,जमीन स्वाभिमान तथा परम्पराओ की रक्षा के लिए संकल्प लेना होगा ताकि भविष्य हमारी आदिवासी संस्कृति बची रहे ।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील कुमार महतो जी, जिला परिषद चंद्रवती महतो जी, लक्ष्मीकांत भूमीज जी, जयपाल सिंह जी, आनंद पाल जी, निखिल मंडल जी, विशेश्वर सरदार जी, बिरेंद्रनाथ सरदार जी, महेंद्र पाल जी एवं अमल रंजन सरदार जी उपस्थित रहे ।

Related Post