सीआईएसएफ ने लगभग 7 टन जब्त किया कोयला
धनबाद: लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर डीपू धौरा के समीप छापामारी कर लगभग 7 टन कोयला जप्त किया ।
जप्त कोयले को प्रबंधन के हवाले सौंप दिया गया। बताते हैं कि इंस्पेक्टर जे पी जिज्ञासु को सूचना मिली थी यहां पर साइडिंग एवं अन्य जगहों से कोयला चुरा कर इकट्ठा किया गया है इकट्ठा कोयला को रात्रि में बाहर भेजने की तैयारी थी इसकी जैसे ही सूचना मिली अपने क्यू आरटी टीम के साथ सी आई एस एफ के जवान पहुंचे और छापामारी की छापामारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी भी कीमत पर कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जहां भी सूचना मिलती है दल बल के साथ पहुंचकर छापामारी करते हैं इधर सिंडिकेट भी बाज नहीं आ रहा है लगातार कोयला ट पाने का प्रयास कर रहा है लेकिन जवानों ने उनके मन से पर पानी फेर दिया मौके पर संजय कुमार राजेंद्र कुमार आदि थे