सीएस का पदभार नहीं मिलना स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ खिलवाड़़ : अयुब खान
लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉक्टर हरेनचंन्द्र महतो को राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जिले की सिविल सर्जन के पद पर पदस्थापित किया है, पदस्थापना किए तीन दिन हो गए हैं लेकिन डॉक्टर हरेनचंन्द्र महतो को सिविल सर्जन का परभार अबतक नहीं मिला है, वे परभार के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, इस समय कोविड19 काल चल रहा है, बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया डायरिया आदि बिमारी गांवों में सर उठा रही है, ऐसे में सरकार के नोटिफिकेशन का पालन नहीं किया जाना स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है, वरीय चिकित्सक डॉक्टर हरेनचंन्द्र महतो को सिविल सर्जन के पद पर परभार दिलाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता से की है।