Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

2 दिनों की लगातार बारिश के कारण रामसहाय उरांव जी का मकान गिर गया जो कि मिट्टी का मकान था। हादसे में रामसहाय उरांव उनकी पत्नी चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनके दो पुत्र की मृत्यु हो गाई

जिले के कुलगड़ा ग्राम में दिनांक 30/07/2021 को रात 1:30 बजे 2 दिनों की लगातार बारिश के कारण रामसहाय उरांव जी का मकान गिर गया जो कि मिट्टी का मकान था। हादसे में रामसहाय उरांव उनकी पत्नी चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती है। वहीं इस हादसे में उनके 2 पुत्र

1./ संकर उरांव उम्र 10 वर्ष

2./ मोनुआ उरांव उम्र 7 वर्ष की दीवार गिरने के वजह से दब कर दर्दनाक रूप से मृत्यु हो गयी ।

मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य श्री विनय कांत पांडेय बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद , जिला कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, अखिल झारखंड छात्र संघ के जिला संजोयक अनुराग कुमार जिला प्रवक्ता श्रवण पासवान, पार्टी सदस्य कृष्णा राम , समाज सेवी अजय सिंह उपस्थित होकर पीड़ित परिवार से मिल कर संवेदना प्रकट कर आर्थिक सहायता की तथा हर तरह की सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित तथा शीघ्र सहायता देने की मांग की।

Related Post