Thu. Nov 21st, 2024

मुसलाधार बारिश से गरीबों की कई मिट्टी का मकान छतीग्रस्त गिरकर हुआ तहस नहस वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने निकले पूर्व पंसस बीवी और सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान चंदवा

 

 

मुसलाधार बारिश से गरीबों की कई मिट्टी का मकान छतीग्रस्त गिरकर हुआ तहस नहस

 

वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने निकले पूर्व पंसस बीवी और सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान

 

राजस्वकर्मियों की लापरवाही के कारण आवेदन आधार बैंक एकाउंट रसीद जमा करने के बाद भी कई प्रभावितों को अबतक नहीं मिला मुआवजा

 

प्रभावित परिवार मुआवजा के लिए लगा रहे हैं चक्कर

 

चंदवा। प्रखंड में दो दिनों से लगातार हो रही भारी मुसलाधार वर्षा से सैंकड़ों गरीबों का मिट्टी का घर गिर गया है, कई मकान छतीग्रस्त होकर तहस नहस हो गई है, वर्षा से गरीबों की मिट्टी का मकान के नुकसान की जायजा लेने के लिए शनिवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ़ पहुंचे, यहां फुलिया देवी पति सुखदेव लोहरा, लालो देवी पति स्व0 सुधन लोहरा, सुनीता देवी पति सूर्यनाथ लोहरा, उखा देवी पति प्रदीप लोहरा का मिट्टी का मकान बीती रात वर्षा से ढहकर गिर गया व छतीग्रस्त हो गया है, दिवाल घर के अंदर गिरने से जान माल का भी नुकसान हो सकता था, बोदा गांव की मसोमात मशीहन खातून पति स्वर्गय जावेद अंसारी, मसोमात समरुल खातून पति स्व0 मनीर अंसारी का भी मिट्टी का घर की एक हिस्सा गिर गया है, इसके अलावा भी प्रखंड के कई गांव में गरीबों का मिट्टी का मकान छतीग्रस्त हुआ है, प्रभावित गरीबों को रहने के लिए काफी परेशानी हो रही है, फुलिया देवी, लालो देवी, सुनीता देवी, उखा देवी, मसोमात मशीहन खातून, समरूल खातून, असगरी खातून ने बताया कि हम लोग पॉच छः परिवार इसी मिट्टी के मकान में रहकर किसी तरह जिवन यापन कर रहे थे, बीती रात भर-भराकर गिर जाने से रहने मे काफी कठिनाई हो रही है, मजदूरी का कार्य कर किसी तरह छोटे छोटे बच्चों का पेट पाल रही हूं, अपने हॉथ में भी पैसे नहीं हैं कि गिरे और छतीग्रस्त हुए मकान की मरम्मती कर रहने लायक बना सकूं, इतना परेशान हैं कि क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रही है, अयुब खान ने कहा कि राजस्वकर्मी व पंचायत सेवक गरीबों की समस्या के समाधान प्रति लापरवाह हैं, पिछले माह भी कई गरीबों का मिट्टी की मकान वर्षा से गिरा था, राजस्व कर्मचारी ने छतीग्रस्त हुए घर का जांचकर छतीपूर्ती का आकलन भी किए, गरीबों ने मुआवजा के लिए आवेदन, फोटो, आधार, बैंक एकाउंट और जमीन का रसीद भी कर्मचारीयों के पास जमा किया लेकिन आजतक उन प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिला है, अभी भी वैसे प्रभावित गरीब मुआवजा के लिए कर्मचारी, प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, अयुब खान ने गांवों में वर्षा से छतीग्रस्त मकानों का तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को अविलंब मुआवजा तथा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने की अनुरोध उपायुक्त अबु इमरान व अंचलाधिकारी से की है, जायजा लेने के क्रम में गनपति लोहरा, द्वारीका ठाकुर, सुलेन्द्र गझु, संतोष लोहरा, झरीया लोहरा, हरी उरांव, फुलदेव लोहरा, लालमन लोहरा, रोहित तुरी व अन्य शामिल थे।

Related Post