Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

संत जोसेफ +2 स्कूल महुआड़ाड व सतं तेरेसा बालिका +2 स्कूल से की बनें टॉपर

इंटरमीडिएट परीक्षा में संत जोसेफ +2 स्कूल से साइंस डोना मुंजनी, कला में आसीमा टोप्पो, कॉमर्स से रूस्तम कुजूर और संत तेरेसा बालिका+स्कूल से कला में सुष्मा कुमारी और साइंस में सुप्रिया तेलरा प्रखंड टॉपर हुए।वही इनके साथ ही संत जोसेफ स्कूल से शुभम् कुमार सोनी, शिवॉगी गुप्ता साइंस कॉमर्स से सुकुल उरॉव,समरूल होदा और आफरीन खातुन ने प्रखंड और स्कूल का नाम रौशन किया है। वही इस साल दो बहन शुभांगी कुमारी गुप्ता मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवॉगी गुप्ता पिता शंकर गुप्ता ने टॉप 10 में जगह बनाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया, ये दोनों बहनों ने बताया कि अपने स्वा० दादा पूर्व शिक्षक राज बिहारी गुप्ता के तरह ही शिक्षक बना सपना है। वही कॉमर्स टॉपर सजरूल होदा पिता नुरुल होदा जो कि फल व्रिकेता का बेटा है । वही आफरीन खातुन जो अति नक्सली क्षेत्र ग्राम लुरुगुमी के किसान अली अन्सारी की बेटी है जो कॉमर्स में टॉपर कर टॉप 10 में जगह बनाकर अपने गाँव का नाम रोशन किया

Related Post