बरवाडीह में बारिश होते ही कई जर्जर सड़कें तालाब का रूप ले लिया है। इससे लोगों और वाहनों को चलने में काफी दिक्कत हो रही है। वाहनों से राहगीरों को सड़क पर जमा गंदे पानी के छीटें भी पड़ जा रहे हैं। घटिया निर्माण होने के कारण उक्त सड़को का यह नारकीय स्थिति बन गई है। चमरडीहा से तीन किलोमीटर दूर लंका गांव तक पूरी सड़क पर बड़े -बड़े गड्ढे बन गए हैं। जो बारिश के पानी से तालाब जैसा बन गया है। यह सड़क करीब दस साल पहले बना था। इसके बाद इसका निर्माण नही हुआ है। वहीं बरवाडीह -छिपादोहर और छेन्चा सड़क की भी यही स्थिति है। सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं,लेकिन उसे ठीक नही कराया जा रहा है। आवश्यक देखरेख के अभाव में सड़क बदहाल हो गई है। इसी तरह रेलवे गेट के सड़क पर भी बड़े गड्ढे हो गए हैं। कभी भी उन सड़को पर बने गड्ढे के …
33 हजार वोल्ट तार में फ़ॉल्ट, बिजली ठप
बरवाडीह।बरवाडीह में 33 हजार वोल्ट तार में फ़ॉल्ट होने से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फ़ॉल्ट को ठीक करने में देरी होने से उपभोक्ता काफी परेशान रहे। इस दिन सप्ताहिक हाट रहने से बिजली आधारित दुकाने भी बुरी तरह प्रभावित हो गई। बरवाडीह -डालटनगंज मार्ग पर कुटमु के पास शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे तार में फ़ॉल्ट आ गया। फ़ॉल्ट को ठीक कर अपराह्न दो बजे बिजली आपूर्ति की गई,लेकिन बावजूद बिजली का आना -जाना जारी रहा। विद्युत सहायक अभियंता राम गोपाल राम ने बिजली फ़ॉल्ट होने की पुष्टि की है। कहा कि बारिश की वजह से 33 हजार वोल्ट तार में फ़ॉल्ट आ गया। बारिश के कारण उसे ठीक करने में परेशानी हुई।
बरवाडीह : तीन दिनो से बारिश से जन जीवन अस्त -व्यस्त
बरवाडीह।बरवाडीह में पिछले तीन दिनों से रुक -रुक कर बारिश होने से जन जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। लोग अपने जरूरी काम से घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। शुक्रवार को सप्ताहिक हाट में दुकानदारो का बुरी तरह व्यवसाय प्रभावित हो गया। सबसे ज्यादा उन दुकानदारो को परेशानी हुई,जो बाहर से आकर प्याज, आलू आदि की दुकाने लगाए थे। पिछले उन दो दिन की अपेक्षा शुक्रवार को ज्यादा बारिश हुई। जिससे पंचमुखी शिव मंदिर गेट के निकट के अलावे अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति भी बन गई। वहीं दूसरी ओर धान रोपनी के लिए यह बारिश वरदान साबित भी हो रही है। किसान मूसलधार बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। कई किसान आहर -,तालाब से खेत मे पटवन कर धान की रोपाई कर रहे थे। इस बारिश से धान की रोपाई में तेजी आने की बात कही जा रही है।