अभिजीत पावर प्लांट मे सुरक्षा मे लगे SIS कर्मी का हार्टअटैक से मौत
लातेहार जिले के चन्दवा प्रखंड क्षेत्र के बाना चकला मे स्थिति अभिजीत पावर प्लांट {ARCL} मे सुरक्षा मे तैनात प्राइवेट एजेंसी SIS के सुरक्षा प्रहरी लक्ष्मण त्रिगुण जो की बिहार राज्य के सासाराम के रहने वाले थे जो डयूटी के दौरान अचानक बेहोश हो कर गिर गए जिन्हें कंपनी के लोगों के माध्यम से अस्पताल लाए गए जहां पर डॉक्टर ने चेकिंग करते हुए मृत घोषित कर दिया डॉक्टर के अनुसार मृत्यु का कारणवश हार्टअटैक बताया उनके परिजनों को खबर दे दिया गया मामले चन्दवा थाना क्षेत्र का है