डोभी मे सडक हादसे में आधे दर्जन लोगो की मौत,
जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट
हन्टरगंज के समीप डोभी थाना अन्तर्गत कंजियार गांव के समीप शुक्रवार रात्रि 9:45 बजे हाईवा एवं कार मे टक्कर होने के कारण6 लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गया।जिसमे एक घायल भी है।अभी तक किसी का शिनाख्त नही हो पाई है।फिलहाल डोभी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है