पुलिस महानिदेशक झारखंड के निर्देशानुसार आज दिनांक 17:07:202 को झारखंड राज्य के सीमावर्ती राज्यों यथा- बिहार,प० बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश से सटे सीमाओं पर लगातार सभी आने जाने वाले दोपहिया,चारपहिया एवं अन्य वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान कुल 91 जगहों पर चेक पोस्ट/ बैरियर लगाये गये हैं , जहां लगातार (24X7) घंटे अवैध हथियार, अवैध नशीले पदार्थ, अवैध मादक पदार्थ, शराब तथा अवैध कैश आदि की जांच की जा रही है। यह सघन जांच अभियान अगले आदेश तक चलाया जायेगा।

