Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा निरंतर जारी है दिव्यांगों की सेवा

पोटका के श्रीमती मंडल के निदेश पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मण्डल द्वारा जँहा एक ओर नई दिव्यांगों की शारीरिक जाँच हेतु विभिन्न क्षेत्र के पांच नई दिव्यंगों के आवेदन फॉर्म सदर अस्पताल में जाकर विभागीय कर्मी मनोज तिवारी के समक्ष जमा किये गये। आज जमा किये दिव्यांगता जाँच आवेदन फॉर्म में – 1) बेहुला सरदार – सामरसाई, 2) अमूल्य सरदार – पिछली, 3) देबा सरदार – डुकुरडीह, 4) छिता सोरेन – पाथरचकड़ी, 5) सुनील गोप, – दुड़कु आदि, – इन दिव्यांगों का जाँच इस महीने की 26 तारीख को होगी। इसके साथ साथ पूर्व पार्षद द्वारा लॉक डाउन से पूर्व जाँच करवाये गये दश दिव्यांगों के प्रमाण पत्र लाकर उनके घर घर पंहुचाये गये – 1) हीरालाल मोदक – हेंसलबिल, 2) विनोद मंडल – पिछली, 3) जयश्री दास – बीरग्राम, 4) ललिता भकत – कोकदा, 5) देवयानी भकत – कालिकापुर, 6) बाशन्ति सरदार – पोड़ाभुमरी, 7) सुबल चंद्र भकत – माटकु, 8) राहुल गोप – शंकरदा, 9) कांता प्रामाणिक, 10) अनंत प्रामाणिक – डोमजुड़ी। श्री मंडल के साथ बिंगबुरु के ग्राम प्रधान – कृष्ण बास्के, डॉ.सुन्दर लाल दास, हरेंद्रनाथ काश्यप, तापस कुमार गोप आदि उपस्थित थे।

Related Post