Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पत्रकार क्रांतिकारी होता है जिसे दानिश ने साबित कर दिया- ऑल इंडिया स्माल एंडमीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया

*पत्रकार क्रांतिकारी होता है जिसे दानिश ने साबित कर दिया-प्रीतम भाटिया*

ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया


ने कंधार में शहीद हुए पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार को आर्थिक सहयोग देने की बात भारत सरकार से कही है.उन्होंने ट्वीटर पर कहा है कि कंधार में फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की शहादत की खबर से पूरा एसोसिएशन मर्माहत है पत्रकार दानिश सिद्धिकी ने साबित कर दिया है कि “पत्रकार क्रांतिकारी होता है जो खबरों के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है”. दानिश सिद्दीकी के निधन पर एसोसिएशन के प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि देश में पत्रकारों की आए दिन निधन से पत्रकारों के सभी संगठन चिंतित हैं,पत्रकारों के लिए सरकार को गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि देश में पत्रकारों की कोरोनाकाल में निधन से पूरा भारत चिंतित है लेकिन पत्रकारों को कोई विशेष मदद नहीं मिल रही है.वे बोले दानिश सिद्दीकी एक उदाहरण है जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि पत्रकारों का जीवन खतरे से खाली नहीं होता.

Related Post