Sun. Sep 8th, 2024

थाना के पीछे मुख्य सड़क टापू में तब्दील,ग्रामीण परेशानबदहाली का आलम ऐसा की सड़क पर चलना हुआ दूभर

थाना के पीछे मुख्य सड़क टापू में तब्दील,ग्रामीण परेशान

 

बदहाली का आलम ऐसा की सड़क पर चलना हुआ दूभर

 

 

सिमरिया : प्रखण्ड मुख्यालय के महज पांच सौ गज की दूरी पर थाना परिसर के पीछे ग्रामीण सड़क इन दिनों टापू में तब्दील है। जिससे आवागमन बाधित है। बता दें कि उक्त सड़क बहुत हीं उपयोगी है किंतु सिमरिया गांव का बाईपास ग्रामीण सड़क है ।यह सड़क से सैकड़ों प्रतिदिन छोटी वाहन से लेकर बड़ी वाहनों का गुजर होता है। मुख्य सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोग आने जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीण सड़कों का बदहाली ऐसी की हल्की सी पानी पड़ने पर सड़को पर पानी का जमाव होने से कीचड़ हो जाता है ।जिससे लोग आने जाने के क्रम में जूता चप्पल खोल कर आने जाने को मजबूर हैं ।वैसे सड़क की लंबाई मात्र आधा किलोमीटर की लगभग लम्बाई है। फिर भी ना तो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ना अन्य कोई नेता गण इस पर कोई सुधी ली है।जबकि यह सड़क थाना बाउंड्री के पीछे से होकर टंडवा मुख्य सड़क में मिलती है। सड़क की बदहाली व परेशानी को लेकर उक्त सड़क के आसपास के करीब बने घर के लोगों व ग्रामीणों ने धानरोपनी करने का मन बना लिया है।

 

 

 

Related Post