Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

हज़ारीबाग पुलिस की बडी कामयाबी जिले में एक लाख ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण… इनमें दो महिलाएं भी शामिल…

*बड़ी खबर*

 

*जिले में एक लाख के ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियो ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण…*

 

हज़ारीबाग पुलिस की बडी कामयाबी जिले में एक लाख ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण… इनमें दो महिलाएं भी शामिल… जिले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है, झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवम पुनर्निवास नीति *नई दिशा-एक नयी पहल* के तहत प्रतिबंधित सीपीआई(माओवादी) के तीन सक्रिय सदश्य ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्य धारा में लौट…सरेंडर करने वाले में एक लाख के ईनामी नक्सली उषा किशकु उर्फ उषा संथाली , नागेश्वर गंझू , सरिता सोरेन शामिल..

Related Post