Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ प्रखंड में पिछले चार से पांच दिनों से लगातार बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं। खासकर उमस भरी गर्मी के समय में पूरे दिन रात विधुत बाधित होने से लोगों की रात की नींद हराम हो गई। महुआडांड़ प्रखंड में गुमला जिले के डुमरी रास्ते होते और नेतरहाट से होकर करमखाड़ होते दो तरफ़ से महुआडांड़ वासीयों को विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी और मिस्त्री के लापरवाह व उदासीन रवैया से उपभोक्ता परेशान हैं ।इधर बिजली मिस्त्री अमर उरांव ने बताया कि नेतरहाट से करमखाड़ रातें में जंगल में बिजली तार में खराबी आ गई है। जिससे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।वही गुमला रूट में भी खराबी आ गई है। जैसे ही खराबी को ठीक किया जाएगा ।प्रखंड वासी बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी। वही बिजली उपभोक्ता प्रदीप कुजूर, अनुग्रह मिंज,खुर्शीद आलम,आदि ने बताया कि मिस्त्री और जेई के लापरवाही से ही बरसात के मौसम में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। जबकि जब कभी भी रात में बिजली आपूर्ति की जाती है।साथ भारी बारिश होती है तो बिजली आपूर्ति में रात के समय कोई खराबी नहीं आती है। जैसे ही सुबह होती बिजली आपूर्ति में खराबी आनी शुरू हो जाती है। क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने लातेहार के उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर विधुत आपूर्ति की लचर व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग की है।

Related Post