Breaking
Wed. May 7th, 2025

प्रितपाल सिंह आत्महत्या कांड में दोषियों पर कारवाई हो–अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई के प्रितपाल सिंह व उसकी बेटी के आत्महत्या प्रकरण में दोषियों पर कारवाई की मांग की है।उन्होंने कहा की यह एक सामान्य घटना नहीं है।इस घटना नें ना सिर्फ मानवता को झझकोर दिया है अपितु व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए है।उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कारवाई होनीं चहिये।उन्होनें कहा कि यह घटना सभ्य समाज के चेहरे पर तमाचे की तरह है।उन्होंने साफ कहा कि यदि समय रहते कदम उठाए जाते तो इस घटना से बचा जा सकता था।यह घटना कहीं ना कहीं प्रसाशनिक शिथिलता का भी नमूना है।उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।उन्होनें कहा कि इस घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी किरदारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चहिये ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Related Post