Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी दो देसी कट्टा मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद मनिका

मनिका: अंतर जिला डकैत गिरोह के चार डकैत गिरफ्तार।

 

 

 

 

 

डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी

दो देसी कट्टा मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद।

 

 

 

 

मनिका। थाना क्षेत्र के बरवैया के कुमरहि में डकैती करने का योजना बना रहे चार डकैत को मनिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेजा। जिनके पास से डकैती किया हुआ मोटरसाइकिल बिना नंबर का, दो देसी कट्टा, लूटा हुआ मोबाइल, बरामद हुआ है गिरफ्तार अपराधी में कमलेश यादव उर्फ बवना यादव पिता स्वर्गीय केश्वर यादव पटना मनिका, अजय उरांव उर्फ खेलावन उरांव पिता जगदेव राम पटना मनिका, हसनैन अंसारी पिता मो0 बसीर अंसारी ग्राम खबरों थाना रंका वर्तमान पता बरवैया कुमरही, प्रदीप उरांव पिता नरेश पुराण पटना मनिका, शामिल है मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवैया के कुमरही में सरकारी स्कूल के पीछे महुआ के पेड़ के नीचे चार पांच व्यक्ति डकैती करने का योजना बना रहे हैं जिन के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया जिसमें उक्त चारों डकैतों को गिरफ्तार किया गया वही एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया सभी डकैत अंतर जिला डकैत गिरोह हैं जो 15 -5-2021 को गढ़वा जिला के रंग का थाना अंतर्गत सलैया जंगल में लूटपाट डकैती की घटना को अंजाम दिया था। छापामारी दल में शामिल इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई प्रदीप कुमार राय, कैलाश बड़ा, मिथिलेश कुमार, शिल्पी भगत, जोगेश्वर उरांव, आरक्षी विश्वरूप परेरा, एव सैट 126 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Post