Fri. Oct 18th, 2024

चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बरवाटोली पंचायत में दीदी बगिया का उद्घाटन किया

*चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बरवाटोली पंचायत में दीदी बगिया का उद्घाटन किया।*

जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

*चंदवा प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बरवाटोली के रुद ग्राम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित दीदी बगिया का फीता काटकर उद्घाटन किया। दीदी बगिया के निर्माण से प्रखंड के अंतर्गत किए जा रहे हैं सभी तरह के बागवानी योजना में दीदी बगिया से ही पौधों की आपूर्ति की जाएगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही पौधों के लगने से वातावरण भी शुद्ध होगा। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम बागवानी, दीदी बाड़ी एवं अन्य चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के कर्मचारियों को ससमय योजनाओं को पूर्ण करने को कहा। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वागत गान एवं पुष्पगुच्छ देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं में पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा और सरकार की विभिन्न योजनाएं धरातल तक पहुंचाई जाएंगी। इस अवसर पर झामुमो युवा नेता शुभम कुमार गिरी, मुखिया शकुंतला देवी, मुखिया पति संतोष उरांव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रितेश कुमार, सहायक अभियंता सतीश लकड़ा, मनरेगा अभियंता सनी कुमार,संदीप कुमार, बिपीम सुरेंद्र कुमार,पंचायत संयोजक अनिल ठाकुर, पंचायत सेवक उमाशंकर सिंह, अखिलेश्वर सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार रोजगार सेवक सुखदेव भगत,ज्योतिष पाल लकड़ा, स्वयंसेवक देवेंद्र प्रजापति, आशुतोष प्रजापति, दोरोतिया बखला, भगवती देवी, मंजू देवी इत्यादि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।*

Related Post