*नेतरहाट में लगेगा 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड पाइप लाइन युक्त बेड*
संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
:- डीसी ने दिया निर्देश,कहा पर्यटक स्थल है नेतरहाट, संक्रमण का खतरा यहां है अधिक
:- सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई को दिया निर्देश
लातेहार सवांददाता। जिला उपायुक्त अबु इमरान ने पहाड़ों की रानी नेतरहाट में कोरोना संकट को देखते हुए 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड पाइपलाइन युक्त बेड लगाने का निर्देश दिया है। उपायुक्त के गोपनीय आदेश के ज्ञापांक 337 दिनांक 28 जून 2021 में लिखा है कि नेतरहाट में पर्यटकों का आगमन लगातार होते रहता है। कोविड-19 के संक्रमण काल में पर्यटकों के द्वारा नेतरहाट में संक्रमण के प्रसार में अधिकता होने का प्रबल संभावना रहता है। पर्यटक स्थल नेतरहाट में ऑक्सीजन सपोर्टेड पाइपलाइन युक्त बेड उपलब्ध नहीं है, यद्यपि महुआडांड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था उपलब्ध है परंतु नेतरहाट से महुआडांड़ की दूरी 50 किलोमीटर है जो पहाड़ियों एवं जंगलों से आच्छदित है। ऐसी स्थिति में नेतरहाट स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में दस बेड का कोविड़ वार्ड,इसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सपोर्टेड पाइप लाइन की तैयारी करना आवश्यक है। उपरोक्त आदेश की कॉपी सिविल सर्जन लातेहार, जिला परिवहन अधिकारी लातेहार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महुआडांड़/ नेतरहाट को देकर इस दिशा में काम करने को कहा गया है।