जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे सप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार की शाम को विल और सक्सेशन प्लान से संबंधित विषय पर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप मे नई दिल्ली से अधिवक्ता (सीए) दिव्यांशु अग्रवाल शामिल हुए। सुमन चैधरी वेबीनार के सभापति थे। इस आयोजन का लाभ शहर के 75 से ज्यादा लोगो ने लिया। मुख्य वक्ता ने विल और सक्सैशन पर बहुत ही बारीकियों से समझाया तथा वर्तमान स्थिति में उसके महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि विल और सक्सेशन सिर्फ बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट को नहीं सभी लोगो को प्लान करना चाहिए।
इस वेबीनार का संचालन सचिव सीए रवि गुप्ता ने किया तथा स्वागत भाषण अध्यक्ष सीए सुगम सरायवाला ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन निधि केडिया ने दिया। इसे सफल बनाने में चेतन अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आदि का सहयोग रहा।