महुआडांड़ में टीकाकरण को लेकर सीएचसी महुआडांड़ समेत सभी 14 पंचायतों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें आज सोमवार को सीएससी केंद्र में 30 तथा सभी 14 पंचायतों में मिलाकर280 लोगों को टीका दिया गया है। जिसमें पंचायत हामी में 30 नेतरहाट में 80 चटकपुर में 20 परहाटोली में 30 दुरूप में 50 समेत अन्य पंचायतों में कुल मिलाकर 310 लोगों को टीका दिया गया है।इस संबंध में महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि सोमवार को सीएससी केंद्र समेत सभी स्थानों में 310 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। सभी प्रखंड वासियों से हमारी अपील है कि कोरोना का तीसरा लहर आने के पूर्व महुआडांड़ प्रखंड वासी कोरोना का टीका ले लें।जो भी व्यक्ति टीका नहीं लिए हैं यह सभी सीएससी केंद्र या सभी पंचायत स्थित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य दें। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण बहुत जरूरी है।