Sat. Jul 27th, 2024

सिलाई मशीन के नाम पर महुआडांड़ के दर्जनों महिलाओं से ठगी करने वालों को नेतरहाट थाना पुलिस ने भेजा जेल।

महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम बराही में सिलाई मशीन देने के नाम पर दर्जनों महिलाओं को ठगी करने वाले विकास कुमार पिता योगेन्द्र साव, जितेंद्र साव पिता बिहारी साव मौजपुर बिहार, सुनील कुमार पिता परशु शाह जिला रोहतास बिहार को नेतरहाट थाना पुलिस ने सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया है।इस संबंध नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि रविवार को शक के आधार पर बारेसाढ़ थाना प्रभारी जावेद कासमी के द्वारा इन तीनों को पकड़ कर महुआडांड़ थाना लाया गया था। जहां ग्राम बराही के महिलाएं जो ठगी का शिकार हुए थे सभी के द्वारा इन तीनों की पहचान की गई। वहीं पुछताछ के दौरान सभी ने अपना ठगी करने का जुर्म भी अबुल किया है।इन लोगों के द्वारा महिलाओं से एक बार 350 तथा वहीं महिलाओं से 750 रूपया भी लिया गया था।साथ ही सिलाई कपड़ों के गिनती करने के नाम पर 8000 रूपये मासिक वेतन देने की बात भी कही गई थी। तीनों थाना महुआडांड़,बारेसाढ़ व नेतरहाट के पहले पर यह संभव हो पाया है। वहीं बारेसाढ़ थाना प्रभारी जावेद कासमी के सुझबुझ पर तीनों की गिरफ्तारी हुई है।इन सभी पर 420,406 समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

Related Post