प्रखंडक्षेत्र में गुरुवार दोपहर से लगातार बारिश शुरू हुई जो शाम तक होते रही इस दरम्यान शाम में हुई वज्रपात से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सोलर सिस्टम एवं दो कंप्यूटर उड़ गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बीडीओ टूडू दिलीप में बताया कि गुरुवार शाम हुए वज्रपात में प्रखंड कार्यालय में स्थापित सोलर सिस्टम एवं दो कंप्यूटर उड़ गए जिसकी वजह से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिजलीं सेवा बाधित हो गई वही कई विभागीय कार्य भी प्रभावित होंगे।