Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

विधायक मंगल कालिंदी ने सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

आज से जुगसलाई क्षेत्र के ईदगाह मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हुआ जिसका निरीक्षण जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर किया गया | मौके पर विधायक ने नगर पालिका के जेई को निर्माण कार्य पर पूरी तरह से निगरानी रखने के निर्देश दिए |

मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि ईदगाह मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी के द्वारा उन्हें एस्टीमेट बना कर दिया गया था| जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी जिसके बाद ही इस कार्य की स्वीकृति जल्द से जल्द मिली और आज से यह विकास कार्य शुरू हो रहा है. सौंदर्यीकरण होने से क्षेत्र की सूरत बदली-बदली नजर आएगी और साथ ही यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

मौके पर मोहम्मद नौशाद आलम, एमडी जमील, युसूफ खान, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आरिफ, शमशाद, अब्दुल खान, राशिद, शमशेर आलम एवं नगर पालिका कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे..

Related Post