Sat. Jul 27th, 2024

विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा के दांदूडीह में किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

पटमदा: बुधवार को जुगसलाई के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों से किए गए वादे के अनुरूप पटमदा के ओड़िया पंचायत अंतर्गत दांदूडीह गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया। विधायक ने सुबह-सुबह गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान काशीनाथ महतो के हाथों नारियल फोड़वाकर उद्घाटन कराया। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, ओड़िया पंचायत अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, सचिव महेंद्र महतो व किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दयाल महतो ने भी नारियल फोड़ा। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता सुनील महतो, बृंदावन महतो, स्वपन कुमार महतो व कांग्रेस के जुगसलाई विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास आदि मौजूद थे। इस संबंध में ग्राम प्रधान काशीनाथ महतो ने बताया कि पिछले बुधवार को गांव पहुंचे विधायक को लोगों ने ट्रांसफॉर्मर खराब होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्होंने मौके से ही विभागीय कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात करते हुए एक सप्ताह के अंदर गांव में ट्रांसफॉर्मर भेजने का निर्देश दिया था। आज गांव में फिर से बिजली सेवा बहाल होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली। क्योंकि गर्मी एवं बरसात दोनों ही समय के लिए बिजली का होना काफी जरूरी है और इसकी कमी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दूसरी ओर ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक मंगल कालिंदी ने पश्चिम बंगाल के बांदोवान विधायक राजीव लोचन सोरेन से दूरभाष पर बात करते हुए बंगाल पुलिस द्वारा दांदूडीह के ग्रामीणों के साथ बॉर्डर पर किये जा रहे दुर्व्यवहार के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। विधायक राजीव ने आश्वस्त किया कि वे बोरो थाना प्रभारी से बात करते हुए समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे ताकि बेवजह लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ग्रामीणों को विधायक के आश्वासन पर बड़ी राहत मिली।

Related Post