Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

अगर मेरे परिवार वाले को सुरक्षित नही छोडेगी तो पुलिस को गिफ्ट में लाश उठाने के लिये बाध्य कर दूंगा! अमन साहु गैंग

अमन साहू गेंग के लोगो ने गोली बारी का लिया जिम्मा

 

 

 

विज्ञप्ति भेज कर अमन साहू के गुर्गा शारुख अंसारी ने कहा कि तीन जिला के पुलिस होश में आ जाय हमारे पिता एव भाई को चार दिनों से उठा कर प्रताड़ित कर रहे उन दोनों लोगो को सही सलामत छोड़ा या जेल भेजा जाय!

 

आगे उन्होंने लिखा है कि अगर मेरे परिवार वाले को सुरक्षित नही छोडेगी तो पुलिस को गिफ्ट में लाश उठाने के लिये बाध्य कर दूंगा!

 

तीन केटीएम बाईक से आए छह अपराधियों ने फायरिंग कर कंपनी की तीन कर्मी घायल दिया था

 

 

चतरा के टंडवा बसरिया मोड मे

तीन केटीएम बाईक से आए छह अपराधियों ने की आरकेटीसी कंपनी के कर्मी पर दिनदहाडे फायरिंग कर दशहत कर दिया था!

 

फायरिंग में कंपनी के तीन कर्मी का लगी गोली, घायलों को रांची रिम्स किया गया था रेफर।

 

आरकेटीसी कंपनी आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला ढुलाई में लगी हैं। मगध-आम्रपाली के बीच बसरिया मोड़ में घटना को अंजाम दिया गया।

 

आगे कोयलांचल में कार्य कर रहे ट्रांसपोर्ट को धमकाया है कि बैगेर मैनेज के काम करने वाले कि विरुद्ध करवाई किया जायेगा!

Related Post