महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर रामपुर स्थित सामुदायिक भवन में कोरोना टीकाकरण को लेकर कैंप लगाया गया। जहां ग्राम रामपुर नायक टोली,के महिलाओं ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कोरोना टीका लिया।18+ के 11 तथा 45 + के भी 11 महिलाओं ने टीका लिया।इस तरह से रामपुर के नायक टोली में कुल 22 महिलाओं ने कोरोना का टीका लिया।इस अभियान में नर्स , सहिया, महुआडांड़ पंचायत सेवक भिकू प्रसाद,डीलर अनिल और कमलेश्वर का सहयोग सराहनीय रहा।