*लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत बोदा पंचायत के बोदा ग्राम निवासी कासिम अंसारी उनकी पत्नी और उनके 2 वर्षीय बेटी का विगत दिनों पहले कुरू थाना क्षेत्र के राजगुरुआ के समीप दुर्घटना में निधन हो गया था। मृतक के निधन के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। झामुमो नेता शुभम गिरी मृतक कासिम अंसारी के तीन छोटे-छोटे बच्चों कशिश परवीन (11), जिशान अंसारी (6) व जोबा परवीन (3) के साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करते दोषी पर कार्रवाई के साथ हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और आवश्यक खाद्यान्न सामग्री मृतक के परिजनों को दिया साथ ही मृतकों के परिवार को आश्वासन दिया कि उनके हर सुख दुख में झामुमो पार्टी हरदम साथ है। श्री गिरी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात करके आवश्यक सहायता करने की बात कही। जिला प्रशासन के द्वारा भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जा रहा है। इस मौके पर चंदवा पढहा राजा धनेश्वर उरांव,युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बबलू राही,मो सेराज,मो मुस्लिम,मो हसन,जैनुल अंसारी,मोहसिन अंसारी इत्यादि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।*