Sat. Jul 27th, 2024

अविराम स्वय सेवी संस्थान मछली पालन मे नए कृतिमान् स्थापित करने कि ओर

अविराम के नए प्रजनन केंद्र मे आज से मछली पालन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।इस बार 60 लाख मछली बीज पालन करने कि योजना है ,पहले भी यह संस्था पूरे लोहरदगा ,लातेहार,गुमला,के इलाकों के किसानो को मछली बीज देकर मदद पहुचाई है, इस् संस्था के कार्यों से प्रभावित हो कर झारखण्ड और अन्य प्रदेशो के उच्च अधिकारी दौरे पर लगातार आते रहते है ,इस सन्स्थान के द्वारा आज हमारे लातेहार और लोहरदगा कई तरह के उच्च शिक्षा कि व्यव्स्था हो पाई है,आज अविराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के साथ साथ नर्सिंग और डिप्लोमा कॉलेज भी संचालित कर रही है।

Related Post