Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विधवा , बुजुर्ग महिला, भूमिहीन ग्रामीणों को संस्था के द्वारा बांटा गया राशन।

महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र के वैसे जरूरतमन्द परिवार जो खाद्यान्न संकट से जूझ रहे हैं। खास कर विधवा बुजुर्ग महिलाएं. भूमिहीन, राशन कार्ड से वंचित लोगों को संस्था मल्टी आर्ट एसोसिएशन, डालटनगंज की ओर से राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है ।सामग्री के तौर पर 25 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1-1 किलो चना और गुड़ तथा 3 साबुन सहित मास्क वितरित की जा रही है. विभिन्न गाँव से ऐसे करीब 400 परिवारों की पहचान की गई है। जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। पिछले साल कोरोना काल में भी ऐसे परिवारों की सहायता की गई थी।इलाके के ग्राम प्रधानों एवं प्रबुद्ध लोगों से भी लगातार सम्पर्क कर अपील की जा रही है कि उनकी जानकारी में यदि कोई भी परिवार खाद्य संकट से जूझ रहा हो तो इसकी जानकारी तत्काल नरेगा सहायता केन्द्र महुआडांड़ कार्यकर्त्ताओं को दें ।ताकि नियत समय पर वैसे परिवारों को राहत दी जा सके. संकट की इस घड़ी में सरकार और समाज का दायित्व है ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद की जाए, तभी हम वर्तमान संकट से जंग जीत पायेंगे। अबतक ग्राम रामपूर , महुआडांड़, दीपाटोली,जरहाटोली ,कुंडों खुर्द के जसिन्ता वृजिया,नवासय बडाईक रूपनी वृजिया जो की भूमिहीन है। जिसके पास राशन कार्ड तक नहीं है। 46 लोगों को चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराया गया है। वही संस्था द्वारा समस्त प्रखंडवासियों से यह भी अपील करते हैं कि कोरोना टीका लें जिससे कि आप खुद को, परिवार के सदस्यों को और अन्य लोगों को संक्रमण से बचा सकेंगे।

Related Post