Sat. Jul 27th, 2024

गारू पुर्वी वन क्षेत्र के लोहरगड़ा में मिला घायल हिरण, ग्रामीणो ने वन विभाग को सौंपा गारू

 

 

गारू : पलामू ब्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पुर्वी वन क्षेत्र के लोहरगड़ा मे मंगलवार को घायल अवस्था मे जंगली हिरण को देखा गया, इसे पकड़ कर ग्रामीणों ने वन विभाग पुर्वी वन क्षेत्र रेजर को सुपुर्द कर दिया। हिरण के एक पैर टुटा हुआ पाया गया जबकि उसके शरीर पर कई जगह जख्म थे।

गारू पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी इलियस आइंद ने बताया कि हिरण का इलाज किया जा रहा है। जंगली हिरण किस परिस्थिति मे घायल हुआ इसके जांच के लिए वनकर्मी का एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो घायल हिरण के संबंध मे जांच पड़ताल करेगी। सुत्रो के अनुसार यह आशंका जतायी जा रही हैं कि यह जंगलों में सक्रिय शिकारियों का कारनामा हो सकता है. दुसरे ये भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हिरण भटक कर गांव घुस आया एवं गग्रामीणों द्वारा हिरण का शिकार करने का प्रयास किया गया। शिकारी कुत्ते के साथ रहते हैं ऐसी स्थिति में गांव के कुत्तों ने भी हमला कर घायल कर दिया हो। फिलहाल घायल हिरण का पशू चिकित्सक के देखरेख मे ईलाज किया जा रहा है। रिपोर्टर उमेश यादव गारू

Related Post