Sun. Sep 8th, 2024

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नोडल अधिकारी आलोक शिकारी कच्छप ने महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में की बैठक।

महुआडांड़ अनुमंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए अपर समाहर्ता लातेहार सह महुआडांड़ कोरोना वैक्सीन के नोडल अधिकारी आलोक शिकारी कच्छप ने दुसरे दिन बारी बारी से अनुमंडल,प्रखंड,अंचल एवं जेएसएलपीएस कर्मी,जन वितरण प्रणाली के दुकानदार,मुखिया,ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य,आदि के साथ कोरोना वैक्सीनेशन में गति देने को लेकर बैठक किया।बैठक में उन्होंने सबसे पहले कहा कि कोरोना संक्रमण को आए लगभग एक साल से ऊपर हो गया है और अभी तक कोरोना का कोई दवा नहीं बन पाया है जिसको लेकर सबसे पहले हम अपने दैनिक व्यवहार को बदल कर मास्क पहनना, हमेशा हाथ धोना, शारीरिक दूरी का पालन करना आदि यह सब अनिवार्य हो जाता है।दूसरी बात उन्होंने विशेषकर कोरोना टीकाकरण पर कहीं। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा की टीकाकरण एक ऐसी व्यवस्था है जो बीमारी आने से पहले टीका लेना पड़ता है आने वाले रोग को रोकने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है।किसी भी बिमारी के टीका लेने से उस बिमारी से संक्रमित नहीं होंगे। टीका कोई दवा नहीं है कोरोना का टीका लेने से हमारे ऊपर आने वाले संक्रमण का खतरा कम हो जाता है इसलिए इस अभियान के तहत सभी का कर्तव्य बनता है कि सबसे पहले स्वयं एवं अपने परिवार फिर समाज के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहरों में कोरोना का टीका लेने के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं। लोगों को नहीं मिल रहा है।परंतु हमारा महुआडांड़ सुदूर,पठार एवं ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण इसकी प्रगति नगन्य है। यहां जागरूकता की आवश्यकता है गांव देहात के लोगों में टीका को लेकर कई तरह के अनाप-शनाप अफवाह फैल गई है।इसलिए आप सभी अपने अपने क्षेत्र के लोगों के बीच हमेशा जाते हैं आपकी बातों को मानते हैं आप सभी मिलकर गलत अफवाहों की भ्रांतियां को तोड़कर समझा-बुझाकर शत प्रतिशत टीका दिलाने का काम करें। उन्होंने सभी कर्मीयों को 50-50 लोगों को टीका दिलाने का लक्ष्य दिया है।उन्होंने कहा यह भी कहा कि 100 व्यक्ति में अगर 5 व्यक्ति कोरोना टीका नहीं लेते हैं तो टीकाकरण अभियान सफल नहीं हो पायेगा।एसएलपीएस को शत प्रतिशत जागरूक कर टीका दिलवाने का लक्ष्य दिया है। वहीं सभी मुखीया, सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी संत प्रतिशत टीका दिलाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा यह भी कहा कि 100 व्यक्ति में अगर 5 व्यक्ति कोरोना टीका नहीं लेते हैं तो टीकाकरण अभियान सफल नहीं हो पायेगा। वहीं अगर कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई। मौके पर एसडीएम नित निखिल सुरीन, बीडीओ टुडू दीलीप,जेएसएलपीएस के बीपीओ सुजीत कुमार,डीलर संघ के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Post