Sat. Jul 27th, 2024

अपर समाहर्ता लातेहार एवं एसडीओ महुआडांड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ किया गया रवाना।

महुआडांड़ अनुमंडल परिसर से शनिवार को कोरोना टीकाकरण में जागरूकता फैलाने को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता लातेहार आलोक शिकारी कच्छ एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में अपर समाहर्ता लातेहार आलोक शिकारी कश्यप ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान फैलाने के लिए यह रथ रवाना किया गया है और यह रथ महुआडांड़ प्रखंड के पूरे गांव गांव में जाएगा और इसके माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि लोग कोरोना का टीका ले। वही अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने बताया कि महुआडांड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में टीका को लेकर लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बहुत कम लोग ही कोरोना का टीका ले रहे इसे देखते हुए वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो कर कोरोना का टीका ले। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप, कनीय अभियंता आलोक उरांव,संजय कुमार सिंह, एवं अनुमंडल प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Related Post