Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

आफताब जान ऑफिसियल पर वीडियो गाना तेरा ही चेहरा किया गया रिलीज।

धनबाद : कोयलांचल के उभरते हुए गायक आफताब जान ने बीतें दिन अपना हिंदी वीडियो गाना तेरा ही चेहरा आफताब जान ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।यह गाना रोमांटिक हैं,जबकि आफताब ने इससे पहले ज़्यादातर खोरठा गीतों के लिए ही अपनी आवाज दी हैं।अगर बात करें इनके संगीत करियर की तो इन्होंने अपने गीत संगीत की शुरुआत हिंदी गानों से ही की।इन्होंने पहला हिंदी गाना मेरे होने न होने से गाया जो यूट्यूब पर रिलीज हैं।वर्तमान में रिलीज गानें के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन पाठक,जबकि गानें को खुद आफताब जान ने ही लिखा और गाया हैं।

Related Post