गोड्डा
आज स्थानीय गंगटा चौक स्थित काली मंदिर परिसर में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जिला प्रसासन की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 लोगों ने वेक्सिनेशन करवाया । इस अवसर पर AC गोड्डा, डॉक्टर मंटू टेकरीवाल, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल,उपाध्यक्ष वेणु चौबे नगर परिषद पदाधिकारी राजीव मिश्रा, वार्ड पार्षद साहिलमेहरा, कमली मुर्मू, समाजसेवी गप्पू सिन्हा, शंकर बाबा, नगर परिषद के कर्मी भास्कर, रेखा रूज एवं पीडीएस डीलर अमरनाथ जी, कन्हैया गुप्ता, सच्चिदानंद शुक्ला आदि ने उपस्थित होकर सक्रिय योगदान दिया।
इस तरह के कैंप का आयोजन शहर में कई स्थानों पर क्रमशःलगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों द्वारा प्रेरित करके वैक्सीनेशन दिलाया जा रहा है।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट