Sat. Jul 27th, 2024

पूर्वी सिंघ्भुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन का एक प्रतिनिधि दल जिला अध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में आज जादूगोड़ा पहुचे 

जमशेदपुर

जैसे की विगत दिनों जादूगोड़ा निवासी श्री नितेश अग्रवाल जी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया, उनको घायल किया और उनके साथ लूट की. इससे पूरा समाज आक्रोशित है.

पीड़ित परिवार एवं जादूगोड़ा थाना से मिलने के लिए आज जमशेदपुर से झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री उमेश शाह, पूर्वी सिंघ्भुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन के विभागीय मंत्री – प्रशासन श्री सत्यनारायण अग्रवाल एवं महामंत्री अरुण गुप्ता जमशेदपुर सेजादूगोड़ा पहुचे, वहां जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल एवं जिला पदाधिकरी उपाध्यक्ष श्री शिव रतन अग्रवाल , संयुक्त मंत्री श्री आनंद अग्रवाल, सुशिल अग्रवाल, जी के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य नितेश जी के पिताजी श्री रमेश अग्रवाल, चाचा कैलाश जी अग्रवाल, भाई सुभम अग्रवाल जी से मिले सारी बातो को समझ के फिर जादूगोड़ा थाना टीम पहुची और थाना incharge से मुलाकात की, और जिला के तरफ से एक पत्र दिया गया जिसमे तुरंत कार्यवाही करते हुए दिशियो को तुरन्त पकड़ने एवं कार्यवाही करने की मांग की गई.

थाना incharge श्री सुनील कुमार कुशवाहा जी ने भरोसा दिलाया की बहुत जल्द दोषी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

इस पुरे कार्यकम में दीपक अगरवाल, राजकुमार अग्रवाल, सज्जन खेमका, किशोर कावंटिया, पंकज सिंघानिया, जयनारायण गुप्ता, जिला कार्यकारणी सदस्य सुशिल अगरवाल, आदि उपसिथ थे.

Related Post