Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

मारवाड़ी समाज द्वारा किए जा रहे कुछ सेवा कार्यों को आज नजदीक से देखने का अवसर मिला

जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा एमजीएम अस्पताल में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन लगभग 250 पैकेट वितरित किए जा रहें हैं। रोजाना अलग अलग आइटम बनाए जाते हैं और वितरण किए जाते हैं। एमजीएम में ड्यूटी में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि हॉस्पिटल के बाहर सभी छोटी बड़ी होटलें बन्द है़, चाय के ठेले तक बन्द हैं। सो एमजीएम में दूरदराज से आने वाले मरीज, उनके परिजन, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी इत्यादि को भोजन की बहुत दिक्कत हो रही है़। ऐसे में मारवाड़ी सम्मेलन महालक्ष्मी मन्दिर के प्रांगण में कभी हलवा पूडी़ सब्जी, कभी बिरयानी, कभी थाली तो कभी कुछ बनाया जाता है, जो बेहतरीन क्वालिटी का होता है़ और उन्हें एमजीएम में बाँटा जाता है़। इसी क्रम में आज नागरमल जी जवानपुरीया के सौजन्य से मसालेदार सब्जी खिचड़ी सब्जी का वितरण किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कावँटिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद जालूका, सन्नी संघी, पिंटू अग्रवाल इत्यादि टीम बधाई की पात्र है़।

दूसरी ओर राजस्थान कल्याण परिषद ने अग्रसेन भवन साकची में सूखा राशन दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी, घी, तेल, साबुन के लगभग 400 थैलों का वितरण किया। जरूरतमंदों की पहचान कर पहले उनको कूपन बाँट दिए गए थे, लाभुक आज कूपन लेकर आए और उन्हें कूपन के द्वारा राशन मुहैया कराया गया, ताकि सही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचे। इस नेक कार्य में रामकृष्ण चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, नरेश कांवटिया, बजरंग लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्याम खण्डेलवाल, दीपक पारीक इत्यादि सक्रिय हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन इन सेवा कार्यों के लिए दोनों संस्थाओं का हार्दिक अभिनन्दन करता है़। अग्रवाल सम्मेलन की ओर से उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव संदीप मुरारका, कोषाध्यक्ष राजेश जैसूका, कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र मुनका, विशेष आमन्त्रित सदस्य बिनोद शर्मा ने इन सेवा कार्यक्रमों में भाग लिया।

Related Post