Sun. Sep 8th, 2024

पोबी में मनाई गई आधुनिक भारत के जनक राजा राम मोहन राय की जयंती

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व जनसंगठन जन जन की आवाज़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रज्ञा केन्द्र पोबी परिषर में शनिवार को सती प्रथा व बाल विवाह जैसी कुरीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करनेवाले व आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले समाज सुधारक,चिंतक राजा राम मोहन राय की जयंती मनाई गई। तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर भावभीनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने राय जी के चिरस्मरणीय, सर्वकालिक जीवनी ,आदर्शो का वर्णन करते हुए कहा कि इनके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हो गया परन्तु दहेजप्रथा ,धूम्रपान, नशापान के उन्मूलन के लिए युवाओं को आगे आकर मुख्य भूमिका निभानी होगी तभी राजा राममोहन के सपनों का राष्ट्र नवनिर्माण होगा। पी डी पब्लिक स्कूल के संचालक विवेकानंद प्रसाद धीरज, कमलेश कुमार राम ने कहा कि युवा वर्ग दिगभ्रमित है जिसके कारण सकारात्मक गतिविधियों में शामिल नही रहते । अपनी असीम ऊर्जा का सदुपयोग स्वयं के साथ राष्ट्रहित में करने की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post