Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

गिरीडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया सदर अस्पताल में 7 beds वाले वेंटिलेटर सेंटर का उद्घाटन

गिरीडीह के लोगों के लिए आज का दिन यादगार रहा इज़के कारण था गिरीडीह के सदर अस्पताल में मरीज़ों में लिए वेंटिलेटर बेड की सुविधा का शुरू होना आज सदर अस्पताल में 7 वेंटिलेटर बेड्स की सुरुआत की गई निस्म उद्घाटन विधायक गिरीडीह ज़दार के कर कमलों द्वारा किया गया इस सुविधा को बहाल होने जे अब लोगों को कागज़ तौर पर वैसे लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें काफी राहत मिलेगी तथा वे अब यही इलाज़ करवा सकेंगे इस अवसर पर cs गिरीडीह कर सिद्धार्थ सान्याल jmm ज़िला अध्य्क्ष संजय सिंह प्रमिला मेहरा सहित वेंटिलेटर जेक्शन के डॉक्टर्स technician staffs तथा गणमान्य उपस्तिथ थे

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post